- अब 15 अप्रैल तक की तिथि बढाई गयी है । जो भी विधार्थी आवेदन करना चाहते है वो वेबसाइट पे जेक आवेदन कर सकते है ।
- इस परीक्षा का आयोजन गोवेर्मेंट कॉलेज डूंगरपुर के द्वारा किया जा रहा है । इसी परीक्षा के तहत दो वर्षीय बी एड कोर्स व बीए/ बीएड , बीएससी / बी एड का कोर्स करवाया जायेगा ।
- इसकी परीक्षा 10 मई 2020 को करवाई जानी संभावित है । क्युकी कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए डेट आगे भी बढ़ सकती है
- इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए 500 रुपए फीस अनिवार्य की गयी है । जो फॉर्म भरते वक्त ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है ।
इस प्रकार करे आवेदन
- सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर जाये ।
- पेज पर नई रजिस्ट्रशन पे क्लिक करे ।
- इसके बाद नई पेज ओपन होगा ।
- उसमे अपनी पूरी जानकारी भरे (आप यूट्यूब का सहारा भी ले सकते है)।
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे ।
- फिर एप्लीकेशन फीस भरे (आप ऑनलाइन भी भर सकते है )।
- फिर सबमिट पे क्लिक करे ।
फिर आप उसका प्रिंट ले ले या पीडीऍफ़ भी सेव कर सकते है।
अगर आपको हमारी ये जानकारी सस्माज में आयी हो तो हमें सपोर्ट जरूर करे
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://www.telegram.me/onlygkzone