हाल ही में मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय ने राजस्थान के किस किले का भ्रमण किया है -मेहरानगढ़(जोधपुर)
राजीव गांधी करियर पोर्टल किसके सहयोग से संचालित किया जा रहा है – यूनिसेफ
प्रदेश का पहला बोन बैंक कहां खोला जायेगा – कोटा
हाल ही में जारी आंकड़ो के अनुसार राजस्थान का कौनसा जिला मनरेगा के क्रियान्वयन में शीर्ष स्थान पर रहा – भीलवाड़ा
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत संपूर्ण राजस्थान में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है – झुंझुनू,
द्वितिय हनुमानगढ़, अंतिम धौलपुर
भारत में राजस्थान का 9वां स्थान है, जबकि झुंझुनू का चौथा स्थान है।
राजस्थान के किस जिले में झाली जी का बराना वृहद पेयजल परियोजना शुरू की जाएगी – केशोरायपाटन(बूंदी)
राजस्थान के किस जिले में कछावन पेयजल परियोजना लागू की जाएगी – बारां(छबड़ा क्षेत्र)
हाल ही में व्हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान रूद्रशिला की अगवानी किस जिले से की गई है – जोधपुर
नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने पर नौकरी देने वाला देश का पहला राज्य बना – राजस्थान
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किस राजस्थानी फिल्म को बेस्ट अवार्ड मिला – म्हारो गोविंद
निर्माता एन के मित्तल की मंजूर अली के निर्देशन में बनी म्हारो गोविंद फिल्म ने आगरा में आयोजित ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिनेमेटोग्राफी के लिए बेस्ट डीओपी का अवार्ड जीता है। इस फिल्म के डीओपी हितेश बेलदार हैं।
राजस्थान केन्द्रिय विवि के छठे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हैं – के सिवान( इसरो चीफ)
राजस्थान क्रेन्द्रिय विवि(अजमेर जिले के बांदर सिंदरी स्थित) के कुलपति – अरूण कुमार
🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀