आमुर नदी – यह रूस एवं पूर्वी चीन के मध्य सिमा बनाते हुए प्रशांत महासागर में गिर जाती है .
हांगहो नदी – यह नदी चीन के मरुस्थलीय क्षेत्रो से प्रवाहित होने के बाद अपने साथ पिली व् भूरी मिट्टी लेकर समुद्र में गिराती है अतः उस समुद्री भाग को पीला सागर कहा जाता है . हांगहो नदी अपनी बढ़ो के लिए प्रसिद्ध है . इसलिए इसे चीन का शोक कहा जाता है
यांग्टीसिक्यांग नदी – यह एशिया महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी है . यह पूर्वी चीन सागर में गिरती है . इनके किनारे चीन का संघई नगर स्थित है .
मीकांग नदी –१ आसियान (asean)/ दक्षिणी – पूर्व एशिया सागर की सबसे लम्बी नदी है .२ यह आओस, थाईलैंड व् कम्बोडिया होते हुए दक्षिणी चीन सागर में गिरती है .
इरावती नदी – यह म्यांमार / बर्मा की प्रमुख नदी है . इसके किनारे रंगून व् मांडलेनगर स्थित है . यह नदी बंगाल की खरी में गिर जाती है . यह नदी अराकान व् पोगु योमा पर्वतो के मध्य से होकर प्रवाहित होती है
जॉर्डन नदी – इजराइल की मुख नदी जो जॉर्डन में मृत सागर में मिलती है .
ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
डार्लिंग व् मर्रे नदी – ये दोनों नदिया Great Dividing Range पर्वत से निकलने के बाद प्रशांत महासागर में गिर जाती है . ऑस्ट्रेलिया का सिडनी नगर डार्लिंग नदी के किनारे पर स्थित है .